मुद्रास्फीति, बेरोजगारी दर में वृद्धि पर चिदंबरम का तंज, मोदी सरकार के तोहफों का आनंद लें

By भाषा | Updated: December 14, 2021 22:46 IST2021-12-14T22:46:33+5:302021-12-14T22:46:33+5:30

Chidambaram takes a jibe at inflation, hike in unemployment rate, enjoy Modi govt's gifts | मुद्रास्फीति, बेरोजगारी दर में वृद्धि पर चिदंबरम का तंज, मोदी सरकार के तोहफों का आनंद लें

मुद्रास्फीति, बेरोजगारी दर में वृद्धि पर चिदंबरम का तंज, मोदी सरकार के तोहफों का आनंद लें

नई दिल्ली, 14 दिसंबर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने खुदरा महंगाई और बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से लोगों को साल के अंत में दिए गए तोहफे हैं।

कांग्रेस नेता चिदंबरम ने हाल में आए आर्थिक आंकड़ों पर कहा, ‘‘साल के अंत में मोदी सरकार की तरफ से दिए गए तोहफों का आनंद लीजिए। खुदरा मुद्रास्फीति 4.91 प्रतिशत है जिसमें ईंधन एवं रोशनी की मुद्रास्फीति 13.4 प्रतिशत है। बेरोजगारी दर 8.53 प्रतिशत हो चुकी है जिसमें शहरी बेरोजगारी दर 10.09 प्रतिशत है।’’

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक बैंकों ने वर्ष 2020-21 में 2.02 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए हैं और 13 कंपनियों पर बकाया 4.86 लाख करोड़ रुपये के कर्जों को 1.61 लाख करोड़ रुपये में निपटा दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने सिर्फ 2,84,980 करोड़ रुपये का घाटा उठाया है।’’

कांग्रेस मोदी सरकार के आर्थिक कदमों को लेकर लगातार हमलावर रही है। चिदंबरम का यह बयान पार्टी के इसी रुख का एक हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chidambaram takes a jibe at inflation, hike in unemployment rate, enjoy Modi govt's gifts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे