केमप्लास्ट सनमार की शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत

By भाषा | Updated: August 24, 2021 17:54 IST2021-08-24T17:54:22+5:302021-08-24T17:54:22+5:30

Chemplast Sanmar's weak start in the stock markets | केमप्लास्ट सनमार की शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत

केमप्लास्ट सनमार की शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत

स्पेशियल्टी रसायन कंपनी केमप्लास्ट सनमार की मंगलवार को शेयर बाजारों में शुरुआत कमजोर रही। कंपनी का शेयर सूचीबद्ध होने के पहले दिन 541 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले एक प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुआ। बीएसई में कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य पर 2.95 प्रतिशत के नुकसान के साथ 525 रुपये पर खुला। सुबह के कारोबार में यह 550 रुपये के उच्चस्तर और 510.3 रुपये के निचले स्तर तक भी आया। अंत में 1.12 प्रतिशत के नुकसान के साथ 534.9 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 1.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 550 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के दौरान यह 510 रुपये के निचले स्तर और 550 रुपये के उच्चस्तर तक गया। अंत में यह 0.92 प्रतिशत के नुकसान के साथ 536 रुपये पर बंद हुआ। इसी महीने केमप्लास्ट सनमार के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 3,99,52,829 शेयरों की पेशकश पर 8,66,38,140 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। कंपनी के 3,850 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए। इसके अलावा 2,550 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chemplast Sanmar's weak start in the stock markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chemplast Sanmar