केमप्लास्ट सनमार की शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत
By भाषा | Updated: August 24, 2021 12:19 IST2021-08-24T12:19:14+5:302021-08-24T12:19:14+5:30

केमप्लास्ट सनमार की शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत
स्पेशियल्टी रसायन कंपनी केमप्लास्ट सनमार के शेयर की मंगलवार को शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य पर तीन प्रतिशत के नुकसान के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई में कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य पर 2.95 प्रतिशत के नुकसान के साथ 525 रुपये पर खुला। सुबह के कारोबार में कंपनी का शेयर 550 रुपये के उच्चस्तर तक गया। यह 510 रुपये के निचले स्तर तक भी आया। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य पर 1.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 550 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। सुबह के कारोबार में यह 510 रुपये के निचले स्तर तक आया। यह 550 रुपये के उच्चस्तर तक भी गया। इसी महीने केमप्लास्ट सनमार के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 3,99,52,829 शेयरों की पेशकश पर 8,66,38,140 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। कंपनी के 3,850 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए। इसके अलावा 2,550 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।