चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित, मसौदा अधिसूचना जारी: गडकरी

By भाषा | Published: July 21, 2021 10:25 PM2021-07-21T22:25:53+5:302021-07-21T22:25:53+5:30

Chaurasi Kosi Parikrama Marg declared as National Highway, draft notification issued: Gadkari | चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित, मसौदा अधिसूचना जारी: गडकरी

चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित, मसौदा अधिसूचना जारी: गडकरी

नयी दिल्ली, 21 जुलाई सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने को लेकर अधिसूचना का मसौदा जारी किया गया है।

चौरासी कोसी परिक्रमा लगभग 300 किलोमीटर लंबा तीर्थ मार्ग है। इसमें अयोध्या, आंबेडकर नगर, बाराबंकी, बस्ती और गोंडा शामिल हैं।

गडकरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है। इसको लेकर अधिसूचना का मसौदा जारी कर दिया गया है।’’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 फरवरी को कहा था कि सैलानियों को आकर्षित करने के लिये मार्ग के आसपास विकास कार्य में तेजी लायी जाएगी।

गडकरी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत 1,488.23 करोड़ रुपये के बजट के साथ प्रस्तावित लुधियाना बाईपास खंड सहित पंजाब में बांकेर से बहलोलपुर तक चार/छह लेन के नए लुधियाना-रूपनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-205के पैकेज-दो) के निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chaurasi Kosi Parikrama Marg declared as National Highway, draft notification issued: Gadkari

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे