वैश्विक स्तर पर काम करने के लिए अपना विस्तार करने देश के चार्टर्ड एकाउंटेंट : गोयल

By भाषा | Updated: July 1, 2021 22:40 IST2021-07-01T22:40:33+5:302021-07-01T22:40:33+5:30

Chartered Accountants of the country to expand to work globally: Goyal | वैश्विक स्तर पर काम करने के लिए अपना विस्तार करने देश के चार्टर्ड एकाउंटेंट : गोयल

वैश्विक स्तर पर काम करने के लिए अपना विस्तार करने देश के चार्टर्ड एकाउंटेंट : गोयल

नयी दिल्ली एक जुलाई वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के चार्टर्ड एकाउटेंट पेशेवरों को अपने कारोबार को पैमान बढ़ा कर विश्व भार में ग्राहकों की सेवा का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।

गोयल ने कहा कि भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) को यह संकल्प लेना चाहिए कि जब संस्था के 75 वर्ष की हो तो , हमारे पर पहली कुछ ऐसी चार्टर्ड एकाउंटेंसी कंपनियां तैयार हो जो विश्व स्तर की हों।

उन्होंने कहा कि वह देशी कंपनियों को अमेरिका, यूरोप, यूएई, खाड़ी देशों, जापान और कोरिया के लिए काम करते हुए और उन देशों के चार्टर्ड एकाउटेंट को अपनी कंपनियों में नियुक्त करते हुए देखना चाहते हैं।

गोयल ने आईसीएआई द्वारा आयोजित 73वें चार्टेड अकॉउंट दिवस पर कहा, ‘‘हमारा यही विचार है कि मानसिकता बदलने के लिए क्या चाहिए। एक पेशे के रूप में हमारी महत्वाकांक्षाओं को बदलना होगा और कुछ लक्ष्य रखने की आवश्यकता है।’’

इससे पहले वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत में कई सारी लेखा-जोखा (अकॉउंटिंग) करने वाली कंपनियां हैं लेकिन उनमे से कोई भी वैश्विक स्तर पर नहीं पहुंची है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chartered Accountants of the country to expand to work globally: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे