चन्नी ने उद्योग को अनुकूल परिवेश का भरोसा दिलाया, दो दिन का पंजाब निवेशक सम्मेलन शुरू
By भाषा | Updated: October 26, 2021 22:40 IST2021-10-26T22:40:22+5:302021-10-26T22:40:22+5:30

चन्नी ने उद्योग को अनुकूल परिवेश का भरोसा दिलाया, दो दिन का पंजाब निवेशक सम्मेलन शुरू
मोहाली, 26 अक्टूबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उद्योग को निवेश के लिए अनुकूल परिवेश का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि उनका राज्य देश में कारोबार करने की दृष्टि से ‘सर्वश्रेष्ठ स्थान’ है।
चन्नी ने मंगलवार को चौथे प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन-2021 के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार राजनीतिक या नौकरशाही में शून्य भ्रष्टाचार को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने उद्योपतियों को समाज में संपदा का सृजन करने और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। ‘‘भारत में कारोबार करने की दृष्टि से पंजाब सर्वश्रेष्ठ स्थान है।’’ दो दिन के निवेशक सम्मेलन के पहले दिन कई हितधारक इस आयोजन से डिजिटल तरीके से जुड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके मूल्यवान सुझावों से राज्य सरकार को मौजूदा औद्योगिक नीति को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम इस नीति में कुछ जरूरी संशोधन करेंगे जिससे इससे अधिक निवेशक अनुकूल बनाया जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।