इंदौर में चना कांटा, मूंग, उड़द के भाव में तेजी, दालें महंगी

By भाषा | Updated: July 20, 2021 18:50 IST2021-07-20T18:50:05+5:302021-07-20T18:50:05+5:30

Chana thorn, moong, urad price rise in Indore, pulses are expensive | इंदौर में चना कांटा, मूंग, उड़द के भाव में तेजी, दालें महंगी

इंदौर में चना कांटा, मूंग, उड़द के भाव में तेजी, दालें महंगी

इंदौर, 20 जुलाई स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में मंगलवार को चना कांटा 100 रुपये, मूंग 100 रुपये और उड़द के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी हुई। आज तुअर (अरहर) दाल 100 रुपये, मसूर दाल 100 रुपये एवं चना की दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।

दलहन

चना (कांटा) 5000 से 5025,

मसूर 6250 से 6300,

तुअर (अरहर) निमाड़ी 5500 से 6200, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6450 से 6500, तुअर (कर्नाटक) 6600 से 6800,

मूंग 6300 से 6350, मूंग हल्की 5700 से 5900,

उड़द 6100 से 6600, हल्की 5500 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8600 से 8700,

तुअर दाल फूल 8800 से 9000,

तुअर दाल बोल्ड 9100 से 9500,

आयातित तुअर दाल 8400 से 8500,

चना दाल 6000 से 6600,

मसूर दाल 7250 से 7550,

मूंग दाल 6800 से 7100,

मूंग मोगर 7900 से 8200,

उड़द दाल 8600 से 8900,

उड़द मोगर 9000 से 9400 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल

बासमती (921) 9000 से 9500,

तिबार 7500 से 8000,

दुबार 6500 से 7000,

मिनी दुबार 5500 से 6000,

मोगरा 3500 से 5500,

बासमती सैला 5000 से 7000,

कालीमूंछ 6800 से 7000,

राजभोग 5800 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000,

परमल 2700 से 2850,

हंसा सैला 2600 से 2750,

हंसा सफेद 2400 से 2500,

पोहा 3200 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chana thorn, moong, urad price rise in Indore, pulses are expensive

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे