नेपाल के प्रतिभूति बोर्ड के चेयरमैन, शेयर बाजार के सीईओ भेदिया कारोबार मामले में जांच के घेरे में

By भाषा | Updated: August 2, 2021 19:28 IST2021-08-02T19:28:01+5:302021-08-02T19:28:01+5:30

Chairman of Nepal's Securities Board, CEO of stock market under investigation in insider trading case | नेपाल के प्रतिभूति बोर्ड के चेयरमैन, शेयर बाजार के सीईओ भेदिया कारोबार मामले में जांच के घेरे में

नेपाल के प्रतिभूति बोर्ड के चेयरमैन, शेयर बाजार के सीईओ भेदिया कारोबार मामले में जांच के घेरे में

काठमांडो, दो अगस्त नेपाल प्रतिभूति बोर्ड के चेयरमैन तथा उसके शेयर बाजार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कथित रूप से भेदिया कारोबार को लेकर जांच के घेरे में हैं। उन पर अप्रकाशित कीमत संवेदनशील सूचना का उपयोग कर कारोबार करने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है।

अखबार नेपाली टाइम्स में छपी खबर के अनुसार सिक्योरिटीज बोर्ड, नेपाल (एसईबीओएन) के चेयरमैन भीष्म राज धुंगाना और नेपाल शेयर बाजार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चंद्र सिंह सौद को अपने परिवार के सदस्यों के लिये सरबॉटम सीमेंट का शेयर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के सूचीबद्ध मूल्य के मुकाबले काफी कम भाव पर खरीदने का आरोप है।

स्थानीय अखबार हिमाल खबर की रिपोर्ट के बाद यह मामला पिछले सप्ताह सामने आया।

रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्रालय ने समाचार खबर पर संज्ञान लेते हुए धुंगाना और सौद से स्पष्टीकरण मांगा। हालांकि, स्पष्टीकरण अपर्याप्त होने पर सरकार ने अब प्राधिकरण के दुरुपयोग की जांच के लिए सीआईएए (प्राधिकरण के दुरूपयोग की जांच के लिये आयोग) को इसकी पड़ताल करने का जिम्मा सौंपा है।

काठमांडू पोस्ट अखबार को मामले की पुष्टि करते हुए सीआईएए के मुख्य आयुक्त प्रेम कुमार राय ने कहा कि वित्त मंत्रालय से संबंधित दस्तावेज मांगे गये हैं।

माना जाता है कि कथित अनियमितताएं तब हुईं जब सरबॉटम सीमेंट के निदेशक मंडल ने कंपनी के आईपीओ पेश करने में एसईबीओएन की सहायता मांगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chairman of Nepal's Securities Board, CEO of stock market under investigation in insider trading case

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे