सीईएसएल ने आंध्र सरकार के कर्मचारियों को 25,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन देने के लिए समझौता किया

By भाषा | Updated: July 13, 2021 12:01 IST2021-07-13T12:01:48+5:302021-07-13T12:01:48+5:30

CESL inks agreement to provide 25,000 electric two wheelers to Andhra government employees | सीईएसएल ने आंध्र सरकार के कर्मचारियों को 25,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन देने के लिए समझौता किया

सीईएसएल ने आंध्र सरकार के कर्मचारियों को 25,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन देने के लिए समझौता किया

नयी दिल्ली, 13 जुलाई सार्वजनिक क्षेत्र की कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने आंध्र प्रदेश के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम (एनआरईडीकैप) के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत राज्य सरकार के 25,000 कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।

एक बयान के मुताबिक एनआरईडीकैप के साथ हुए इस समझौते के तहत आंध्र प्रदेश के राज्य सरकार के कर्मचारियों को ये इलेक्ट्रिक वाहन मुहैया कराए जाएंगे और जरूरत के अनुसार इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।

आंध्र प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य 25,000 दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के साथ आंध्र प्रदेश को इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में बढ़ाना है। हम ई-परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में और कई कदम उठाएंगे।’’

समझौते के तहत सीईएसएल और एनआरईडीकैप इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग अवसंरचना भी तैयार करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CESL inks agreement to provide 25,000 electric two wheelers to Andhra government employees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे