वैश्विक वेब होस्टिंग प्लेटफॉर्म गोडैडी के सीईओ अमन भूटानी ने कहा कि बड़े स्तर पर अर्थव्यवस्था की चुनौतियों के चलते कंपनी दुनियाभर में अपने 8% कर्मचारियों की छंटनी करेगी।
कर्मचारियों के सदस्यों को भेजे गए एक ईमेल में भूटानी ने कहा कि संगठन का हर विभाग के कर्मचारी प्रभावित होंगे। जिनमें से सबसे ज्यादा असर अमेरिकी कर्मचारियों पर पड़ेगा। भूटानी के मुताबिक, कंपनी के ब्रांडों, मीडिया टेंपल, मेन स्ट्रीट हब और 123 रेग को गोडैडी में एकीकृत किया जाएगा।
भूटानी ने कहा कि 123 रेग में कुछ भूमिकाओं की अब जरूरत नहीं है। हम 1 मार्च, 2023 तक टीम के सदस्यों को सूचित कर देंगे। क्षेत्रीय विनियमों और परंपराओं के अनुसार, कंपनी प्रभावित कर्मचारियों को ट्रांजिशन पैकेज प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को मौजूदा सुविधाओं के साथ 12 हफ्तों का वेतन दिया जाएगा।
layoffs के मुताबिक नए साल के दो महीने से भी कम समय में 336 से ज्यादा बड़ी कंपनियों ने 1 लाख से ज्यादा टेक वर्कर्स को नौकरी से निकाल दिया है।