लाइव न्यूज़ :

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, डीए 28 प्रतिशत हुआ, लाखों को फायदा, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 14, 2021 17:40 IST

Central government employees DA Increase: फैसले से लगभग 52 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और लगभग 60 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

Open in App
ठळक मुद्देपेंशनभोगियों को वर्तमान में 7 वें वेतन आयोग के तहत 17 प्रतिशत डीए मिलता है।सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिए जाने वाले वेतन का एक हिस्सा है। डीए बहाली के बाद कर्मचारियों को 28 फीसदी डीए मिलेगा।

Central government employees DA Increase: कोविड और महंगाई के बीच मोदी सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने डीए 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया है।

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) लाभों को बहाल करने की घोषणा की है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर चल रही कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया गया।

केंद्र सरकार ने मंहगाई भत्ते पर लगी रोक को आज हटा लिया है। इस रोक के हटने के साथ ही तीन किश्तों को मिलाकर 11 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है। पिछले साल कोरोना महामारी शुरू होने के बाद अप्रैल के महीने में केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते की दो किस्तों को जारी करने पर रोक लगा दी थी।

इस फैसले से लगभग 48.34 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और लगभग 65.26 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। डीए सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिए जाने वाले वेतन का एक हिस्सा है। विशेष रूप से, केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को वर्तमान में 7 वें वेतन आयोग के तहत 17 प्रतिशत डीए मिलता है।

डीए बहाली के बाद कर्मचारियों को 28 फीसदी डीए मिलेगा। इस हिसाब से मासिक डीए 11 फीसदी तक बढ़ जाएगा। जुलाई से एक कर्मचारी के मूल वेतन में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। बहाल की गई राशि का भुगतान तीन किस्तों में किया जाएगा। कोविड के कारण इसे रोक दिया गया था।

विशेष रूप से, कर्मचारियों के डीए के भुगतान को जनवरी 2020 से संशोधित नहीं किया गया है। कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2020 से 1 जनवरी 2021 के बीच की अवधि के लिए तीन किश्तों में डीए बकाया प्राप्त होगा। डीए बढ़ने से बंपर सैलरी आने की उम्मीद है। 

चूंकि महंगाई भत्ते की किस्त हर छह महीने पर जारी की जाती है। एक बार 1 जनवरी से जबकि दूसरी बार 1 जुलाई से। दरअसल बढ़ती महंगाई से वस्तुओं के दाम बढ़ते जाते हैं और लोगों के पास मौजूद पैसे की क्रय क्षमता को कम करने लगते हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि डीए और डीआर में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर 34,401 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। ठाकुर ने कहा कि इस कदम से केंद्र सरकार के 48.34 लाख कर्मचारियों तथा 65.26 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

इसका सामना करने के लिए सरकार कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है ताकि लोग बढ़ते हुए खर्चों का सामना कर सकें और अपनी जरूरत की चीजों को दाम बढ़ने के बावजूद भी खरीद पाएं। महंगाई भत्ते यानी डीए की कैलकुलेशन के लिए सरकार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर बेस्ड महंगाई दर को आधार मानती है और इसके आधार पर हर दो साल में सरकारी कर्मचारियों का डीए संशोधित किया जाता है।

टॅग्स :भारत सरकारनरेंद्र मोदीकर्मचारी भविष्य निधि संगठनअमित शाहकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें