नयी दिल्ली, तीन नवंबर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से एक नवंबर के बीच 91 लाख से अधिक करदाताओं को 1,12,400 करोड़ रुपये वापस किये।
आयकर विभाग ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से एक नवंबर, 2021 के बीच 91.30 लाख से अधिक करदाताओं को 1,12,489 करोड़ रुपये वापस किये। आयकर मद में 89,53,923 करदाताओं को 33,548 करोड़ रुपये वापस किये गये। वहीं कंपनी कर के अंतर्गत 1,75,692 करदाताओं को 78,942 करोड़ रुपये लौटाये गये।’’
विभाग ने कहा कि वापस की गयी राशि में 11,086.89 करोड़ रुपये के 58.22 लाख ‘रिफंड’ आकलन वर्ष 2021-22 के हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।