नयी दिल्ली, नौ फरवरी सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को बताया कि दिसंबर 2020 में खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 6.5 प्रतिशत बढ़कर 165.41 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक ने इससे पिछले साल की समान अवधि में 155.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 6,556.98 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 7,278.29 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी ब्याज आय घटकर 5,782.61 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 6,028.88 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन अवधि में उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में गिरावट के साथ परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।