ट्रेनों को चलाने के लिए डीएमआरसी के वित्तीय सहायता के अनुरोध पर विचार करेगा केंद्र: अधिकारी

By भाषा | Updated: October 29, 2021 23:44 IST2021-10-29T23:44:15+5:302021-10-29T23:44:15+5:30

Center will consider DMRC's request for financial assistance to run trains: Officials | ट्रेनों को चलाने के लिए डीएमआरसी के वित्तीय सहायता के अनुरोध पर विचार करेगा केंद्र: अधिकारी

ट्रेनों को चलाने के लिए डीएमआरसी के वित्तीय सहायता के अनुरोध पर विचार करेगा केंद्र: अधिकारी

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अपनी ट्रेनों के परिचालन के लिए वित्तीय सहायता के अनुरोध पर केंद्र विचार करेगा।

कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय संकट का सामना करने वाले डीएमआरसी ने केंद्र और दिल्ली सरकार को अपनी ट्रेनों को चलाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पत्र लिखा था।

ऐसी भी खबरें हैं कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अन्य राज्यों के मेट्रो को भी वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उनका (डीएमआरसी का) पत्र मिला है और हमें इसे पूरे देश के संदर्भ में देखना है। हम इस पर विचार करेंगे।’’

वर्तमान में, दिल्ली मेट्रो केवल बैठने की क्षमता के साथ चल रही है क्योंकि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ट्रेनों में खड़े होने की अनुमति नहीं दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center will consider DMRC's request for financial assistance to run trains: Officials

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे