केंद्र ने सरकारी, निजी गोदामों में भंडारण की पूरी जानकारी को लेकर ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया

By भाषा | Updated: June 29, 2021 17:42 IST2021-06-29T17:42:10+5:302021-06-29T17:42:10+5:30

Center prepared online portal for complete information about storage in government, private warehouses | केंद्र ने सरकारी, निजी गोदामों में भंडारण की पूरी जानकारी को लेकर ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया

केंद्र ने सरकारी, निजी गोदामों में भंडारण की पूरी जानकारी को लेकर ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया

नयी दिल्ली, 29 जून केंद्र ने सरकारी और निजी गोदामों भंडारण का ब्योरा एकत्रित करने को लेकर ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है। इस पहल से भंडारण सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में पल-पल की जानकारी मिल सकेगी।

खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि इससे देश में किसी भी गोदाम में अनाज भंडार के बारे में भी वास्तविक समय पर जानकारी मिलेगी।

अधिकारी के अनुसार गोदामों के बारे में आंकड़ा सग्रह में विलम्ब और निजी गोदामों का विवरण तथा भंडारण क्षमता एकत्र करने के लिये किसी मंच के नहीं होने को देखते हुए पोर्टल तैयार किया गया है।

अधिकारी के अनुसार, ‘‘ऑनलाइन पोर्टल तैयार करना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के उद्देश्य को पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है।’’

उसने कहा कि निजी गोदामों में भंडारण के बारे में ब्योरा और आंकड़ा नहीं होने से सरकार के लिये देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर सही तरीके से निर्णय लेने में समस्या पैदा होती है।

अधिकारी ने कहा कि निजी गोदाम का कोई भी मालिक पोर्टल पर पंजीकरण करा सकता है और गोदाम तथा भंडारण के बारे में जानकारी दर्ज कर सकता है।

उसने कहा कि वेबसाइट में भंडारण क्षमता और भंडार की अखिल भारतीय स्थिति के बारे में हर पल नजर रखने को लेकर डैशबोर्ड यानी एक जगह पूरी जानकारी की सुविधा दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center prepared online portal for complete information about storage in government, private warehouses

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे