लाइव न्यूज़ :

सीसीआई का गूगल के खिलाफ जांच का आदेश, गूगल पे को लेकर अनुचित व्यापार-व्यवहार का आरोप

By भाषा | Updated: November 9, 2020 23:50 IST

Open in App

नयी दिल्ली, नौ नवंबर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने गूगल पे के संदर्भ में अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल के खिलाफ विस्तृत जांच का आदेश दिया है। गूगल पे एक लोकप्रिय डिजिटल वॉलेट मंच है।

सीसीआई ने अपने 39 पृष्ठ के आदेश में कहा, ‘‘आयोग का प्रथम दृष्टया विचार है कि कंपनी ने कानून की धारा चार के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन किया है।’’

नियामक ने इस मामले में अपनी अन्वेषण इकाई महानिदेशक (डीजी) की जांच का आदेश दिया है। गूगल पे के संदर्भ में कथित प्रतिस्पर्धा रोधी व्यवहार के लिए यह जांच की जा रही है। प्रतिस्पर्धा आयोग की धारा 4 बाजार में अपनी दबदबे की स्थिति के दुरुपयोग से संबंधित है।

सीसीआई ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया उसका विचार है कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिये भुगतान को संभव बनाने के लिए ऐप का बाजार मौजूदा मामले में आरोपों की जांच की दृष्टि से संबद्ध बाजार है।’’

नियामक ने कहा कि प्रथम दृष्टया उसका विचार है कि गूगल का व्यवहार अनुचित है और उसने भेदभाव वाली शर्तें थोपी हैं। इसके तहत गूगल पे की प्रतिस्पर्धी ऐप को बाजार पहुंच उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

सीसीआई ने पांच इकाइयों अल्फाबेट इंक, गूगल एलएलसी, गूगल आयरलैंड लिमिटेड, गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज के खिलाफ जांच का आदेश दिया है।

भारतीय ऐप डेवलपरों ने गूगल के भुगतान कर उपयोग की जाने वाली ऐप और ऐप के भीतर किसी सेवा के उपयोग के लिए भुगतान पर 30 प्रतिशत कमीशन लेने के कदम पर चिंता व्यक्त की है। कई डेवलपरों का कहना है कि कंपनी घरेलू ऐप डेवलपरों को उनकी डिजिटल सेवाएं बेचने के लिए गूगल की बिलिंग प्रणाली का अनिवार्य उपयोग करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती।

इस बारे में गूगल के प्रवक्ता ने देर शाम एक बयान में कहा, ‘‘ हम खुश हैं कि सीसीआई ने अनजान शिकायतों में लगाए कई सारे दावों को खारिज कर दिया।’’

बाकी बची हुई चिंताओं के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि सीसीआई अपनी जांच में पाएगी कि गूगल पे का संचालन बेहद प्रतिस्पर्धी तरीके से किया जाता है और ग्राहक उसकी सेवा को सरल एवं सुरक्षित होने के चलते पसंद करते हैं, यही उसकी सफलता है।

कंपनी ने कहा कि ऐप के वितरण के लिए एंड्राइड के भीतर ही कई और माध्यम उपस्थित हैं। प्ले अकेली ऐप नहीं है जो एंड्राइड के लिए ऐप्स उपलब्ध कराती है। उपयोक्ता गूगल प्ले का चयन उसके सुरक्षित और आसान होने के लिए करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

क्राइम अलर्टधारः शिवानी लॉज में पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत की संदिग्ध मौत, संघर्ष या बाहरी चोट का सबूत नहीं मिला

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

कारोबार31 दिसंबर से पहले ये 4 काम कर लें पूरे, वरना नए साल में होगा भारी नुकसान

कारोबारदिल्ली प्रदूषण नियंत्रणः 14 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच 1,56,993 चालान, प्रत्येक पर 10000 रुपये का जुर्माना

कारोबारअमेरिकी टैरिफ ने वाट लगा दी है कश्‍मीर के पेपर माशी व्‍यापार पर