सीसीआई ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट में सिनर्जी मेटल्स की हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: July 15, 2021 11:11 IST2021-07-15T11:11:18+5:302021-07-15T11:11:18+5:30

CCI approves acquisition of Synergy Metals stake in JSW Cement | सीसीआई ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट में सिनर्जी मेटल्स की हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी

सीसीआई ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट में सिनर्जी मेटल्स की हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 15 जुलाई भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ग्रीन चैनल रूट के तहत जेएसडब्ल्यू सीमेंट में सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग द्वारा हिस्सेदारी खरीदाने को मंजूरी दी है।

ग्रीन चैनल एक स्वचालित मंजूरी प्रणाली है, जिसके तहत संबंधित पक्षों द्वारा संयोग के लिए नोटिस दाखिल करने के साथ ही उस पर सीसीआई की मंजूरी माना जाती है।

नियामक के पास दाखिल की गई संयोग नोटिस के अनुसार, ‘‘अधिग्रहणकर्ता साध्य में अल्पांश इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने का प्रस्ताव करता है।’’

लेनदेन के मकसद को ध्यान में रखते हुए इसमें कहा गया कि प्रस्तावित संयोग आकर्षक निवेश प्रतिफल पाने क्षमता वाली प्रमुख कंपनियों में निवेश करने के अधिग्रहणकर्ता के दृष्टिकोण के साथ अच्छी तरह से फिट बैठता है।

नियामक ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘आयोग को जेएसडब्ल्यू सीमेंट में इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के संबंध में सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग द्वारा ग्रीन चैनल नोटिस प्राप्त हुआ है और इसे स्वीकृत माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CCI approves acquisition of Synergy Metals stake in JSW Cement

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे