सीबीआईसी ने सीमा शुल्क प्रक्रिया संबंधी जानकारी देने के लिए नया पोर्टल शुरू किया

By भाषा | Updated: August 4, 2021 21:31 IST2021-08-04T21:31:50+5:302021-08-04T21:31:50+5:30

CBIC launches new portal for providing information related to customs procedures | सीबीआईसी ने सीमा शुल्क प्रक्रिया संबंधी जानकारी देने के लिए नया पोर्टल शुरू किया

सीबीआईसी ने सीमा शुल्क प्रक्रिया संबंधी जानकारी देने के लिए नया पोर्टल शुरू किया

नयी दिल्ली चार अगस्त केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने बुधवार को कहा कि उसने सीमा शुल्क प्रक्रियाओं और नियामक अनुपालन के बारे में जानकारी देने के लिए एक नया पोर्टल शुरू किया है।

सीबीआईसी ने एक बयान में कहा कि भारतीय सीमा शुल्क अनुपालन सूचना पोर्टल (सीआईपी) ने www.cip.icegate.gov.in/CIP पोर्टल शुरू किया है।

यह पोर्टल लगभग 12,000 वस्तुओं के लिए सीमा शुल्क प्रक्रियाओं और नियामक अनुपालन की नि:शुल्क जानकारी देगा।

इसके अलावा पोर्टल पर सहयोगी सरकारी एजेंसियों जैसे एफएसएसएआई (भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण), दवा नियामक आदि से संबंधित जानकारी भी होगी। कोई भी व्यक्ति शुल्क प्रक्रियाओं और नियामक अनुपालन संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर विचाराधीन माल का विवरण के विकल्प पर जा सकता है।

इस पोर्टल पर पूरे भारत में मौजूद सभी सीमा शुल्क बंदरगाह, हवाई अड्डे और भूमि सीमा शुल्क स्टेशन को भी दिखाया जाएगा। पोर्टल पर नियामक एजेंसियों और उनकी वेबसाइट का पता भी उपलब्ध होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBIC launches new portal for providing information related to customs procedures

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे