सीबीडीटी अध्यक्ष मोदी का कार्यकाल समाप्त, महापात्र को अतिरिक्त प्रभार

By भाषा | Updated: May 31, 2021 22:50 IST2021-05-31T22:50:33+5:302021-05-31T22:50:33+5:30

CBDT chairman Modi's term ends, additional charge to Mohapatra | सीबीडीटी अध्यक्ष मोदी का कार्यकाल समाप्त, महापात्र को अतिरिक्त प्रभार

सीबीडीटी अध्यक्ष मोदी का कार्यकाल समाप्त, महापात्र को अतिरिक्त प्रभार

नयी दिल्ली, 31 मई सरकार ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सदस्य और 1985 बैच के आईआरएस अधिकारी जगन्नाथ बिद्याधर महापात्र को सोमवार को इसके अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा । वह निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद चंद्र मोदी की जगह लेंगे जिनकी सेवा विस्तारित की अवधि पूरी हो गयी है। सीबीडीटी आय कर विभाग के लिए नीतियां बनाता है।

वित्त मंत्रालय के अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, "सक्षम प्राधिकरण की मंजूरी के साथ यह फैसला लिया गया कि जगन्नाथ बिद्याधर महापात्र अपने मौजूदा काम के अलावा अगले तीन महीने के लिए या एक नियमित अध्यक्ष नियुक्त किए जाने तक, इनमें से जो भी पहले होगा, सीबीडीटी के अध्यक्ष के पद का कामकाज और जिम्मेदारियां संभालेंगे।"

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) आने वाले दिनों में महापात्र को नियमित अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करने का फैसला कर सकती है।

अभी 27 मई को ही महापात्र और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के उनके बैच के दो और अधिकारियों को सीबीडीटी का सदस्य नियुक्त किया गया था। महापात्र की सेवा अगले साल अप्रैल में समाप्त होनी है।

महापात्र इससे पहले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना क्षेत्र के प्रधान मुख्य आयुक्त (आयकर) थे।

मोदी का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हुआ। वह 1982 बैच के आईआरएस अधिकारी थे।

अगस्त 2019 में सेवानिवृत्ति की निर्धारित तारीख के बाद उन्हें तीन सेवा विस्तार दिए गए थे।

सीबीडीटी में अध्यक्ष के अलावा छह सदस्य हो सकते हैं। ये सभी अधिकारी विशेष सचिव के रैंक के होते हैं।

मोदी का कार्यकाल समाप्त होने के साथ सीबीडीटी में अब दो पद रिक्त हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBDT chairman Modi's term ends, additional charge to Mohapatra

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे