उड़ान में निवेश के लिए बातचीत कर रही है कैटमरेन वेंचर्स

By भाषा | Updated: April 2, 2021 19:14 IST2021-04-02T19:14:30+5:302021-04-02T19:14:30+5:30

Catmine Ventures is in talks to invest in Udaan | उड़ान में निवेश के लिए बातचीत कर रही है कैटमरेन वेंचर्स

उड़ान में निवेश के लिए बातचीत कर रही है कैटमरेन वेंचर्स

नयी दिल्ली, दो अप्रैल इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति की निजी निवेश कंपनी कैटमरेन वेंचर्स बी2बी ई-कॉमर्स मंच उड़ान में निवेश के लिए बातचीत कर रही है।

सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कैटमरेन की योजना उड़ान में 80 से 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की है। यह निवेश द्वितीयक मार्ग से कर्मचारियों के शेयरों की खरीद के जरिये किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि इस बारे में बातचीत अग्रिम चरण में है। यह सौदा अगले कुछ सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है। इस बारे में कैटमरेन वेंचर्स को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला।

वहीं उड़ान के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अटकलों या अपरिपक्व लेनदेन पर टिप्पणी नहीं करती है। जनवरी में उड़ान ने विभिन्न निवेशकों से 28 करोड़ डॉलर या 2,048 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी आज की तारीख तक 1.15 अरब डॉलर जुटा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Catmine Ventures is in talks to invest in Udaan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे