कोष की हेराफेरी को लेकर जम्मू कश्मीर सहकारी संस्थान के आठ कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 17, 2020 22:46 IST2020-12-17T22:46:17+5:302020-12-17T22:46:17+5:30

Case filed against eight employees of Jammu and Kashmir Cooperative Institute for misappropriation of funds | कोष की हेराफेरी को लेकर जम्मू कश्मीर सहकारी संस्थान के आठ कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

कोष की हेराफेरी को लेकर जम्मू कश्मीर सहकारी संस्थान के आठ कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

जम्मू, 17 दिसंबर जम्मू कश्मीर के सहकारी संस्थान जेएकेएफईडी के कोष के कथित गबन और रिकार्ड में गड़बड़ी करने को लेकर पुलिस अपराधा शाखा ने पांच अधिकारियों समेत आठ कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह मामला जे एंड के कॉअपरेटिव सप्लाई एंड मार्केटिंग फेडरेशन लि. (जेएकेएफईडी) से जुड़ा है।

अधिकारियों ने कहा कि तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक, परिवहन संजीव भगत, तत्कालीन प्रबंधक लेखा संजीव सचदेव, तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक लेखा सुदेश गुप्ता, कनिष्ठ सहायक हरबंस कौर, कनिष्ठ सहायक जुबैर अहमद टाक, स्टोर अधिकारी संजीव मिश्रा, आलू विकास अधिकारी अरविन्दर सिंह, स्टोर कीपर उत्तम चंद तथा अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

आपराधिक शाखा को इस बारे में लिखित में शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता उदय चंद ने बीजों के परिवहन के संदर्भ में माल ढुलाई में गबन की शिकायत की थी।

अधिकारियों के अनुसार मामले में जांच से माल ढुलाई से जुड़े रिकॉर्ड में हेराफरी और फलत: कोष गबन करने के आरोप की पुष्टि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against eight employees of Jammu and Kashmir Cooperative Institute for misappropriation of funds

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे