केनरा बैंक के बोर्ड की बैठक शुक्रवार को, पूंजी जुटाने पर होगा विचार

By भाषा | Updated: May 24, 2021 15:18 IST2021-05-24T15:18:32+5:302021-05-24T15:18:32+5:30

Canara Bank's board meeting on Friday, to consider raising capital | केनरा बैंक के बोर्ड की बैठक शुक्रवार को, पूंजी जुटाने पर होगा विचार

केनरा बैंक के बोर्ड की बैठक शुक्रवार को, पूंजी जुटाने पर होगा विचार

नयी दिल्ली, 24 मई सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक के निदेशक मंडल की बैठक 28 मई यानी शुक्रवार को होगी। बैंक ने सोमवार को बताया कि इस बैठक में चालू वित्त वर्ष में इक्विटी और ऋण के जरिये पूंजी जुटाने पर विचार किया जाएगा।

हालांकि, बैंक ने यह नहीं बताया कि 2021-22 में उसकी कितनी पूंजी जुटाने की योजना है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा, ‘‘निदेशक मंडल की बैठक 28 मई को बेंगलुरु मुख्यालय में होगी। बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए पूंजी जुटाने की योजना पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।’’

बैंक ने कहा कि वह पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी), अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ), राइट्स इश्यू, तरजीही निर्गम या किसी अन्य तरीके से पूंजी जुटाएगा। इसके तहत बासेल तीन बांड या इसी तरह की अन्य प्रतिभूतियां भी जारी की जा सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Canara Bank's board meeting on Friday, to consider raising capital

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे