केनरा बैंक ने एफडी पर ब्याज 0.2 प्रतिशत बढ़ाया

By भाषा | Updated: December 3, 2020 20:21 IST2020-12-03T20:21:33+5:302020-12-03T20:21:33+5:30

Canara Bank raises interest on FD by 0.2 percent | केनरा बैंक ने एफडी पर ब्याज 0.2 प्रतिशत बढ़ाया

केनरा बैंक ने एफडी पर ब्याज 0.2 प्रतिशत बढ़ाया

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने कम से कम दो साल की परिपक्वता अवधि की सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दर में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

केनरा बैंक ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘इस बढ़ोतरी के बाद कम से कम दो साल और तीन साल से कम की परिपक्वता अवधि की सावधि जमा पर अब 5.4 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। पहले यह ब्याज दर 5.2 प्रतिशत था।’’

इसके अलावा तीन से 10 साल की परिपक्वता अवधि की सावधि जमा पर ब्याज दर को 5.3 से बढ़ाकर 5.5 प्रतिशत किया गया है। बयान में कहा गया है कि संशोधित दरों पर वरिष्ठ नागरिकों को आधा प्रतिशत ब्याज अधिक दिया जाएगा। नयी दरें 27 नवंबर से प्रभावी हो गई हैं।

बयान में कहा गया है कि ब्याज दरों में संशोधन के बाद दो से 10 साल की परिपक्वता अवधि की सावधि जमा पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में केनरा बैंक सबसे अधिक ब्याज दे रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Canara Bank raises interest on FD by 0.2 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे