केनरा बैंक का ट्रांसट्रॉय इंडिया लिमिटेड पर 678 करोड़ रुपये बकाया

By भाषा | Updated: December 19, 2020 22:02 IST2020-12-19T22:02:39+5:302020-12-19T22:02:39+5:30

Canara Bank owes Rs 678 crore to TransTroy India Limited | केनरा बैंक का ट्रांसट्रॉय इंडिया लिमिटेड पर 678 करोड़ रुपये बकाया

केनरा बैंक का ट्रांसट्रॉय इंडिया लिमिटेड पर 678 करोड़ रुपये बकाया

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने शनिवार को कहा कि सीबीआई जांच का में घिरी हैदराबाद की कंपनी ट्रांसट्रॉय इंडिया लिमिटेड पर उसका 678 करोड़ रुपये का बकाया है।

बैंक ने कंपनी के कथित तौर पर 7,926 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी से जुड़ी खबरों पर स्पष्टीकरण देते हुए शनिवार को यह बात कही।

कंपनी को 2018 में ही जानबूझ कर ऋणचूक करने वाला घोषित किया जा चुका है। फिलहाल वह परिसमापन की प्रक्रिया से गुजर रही है।

बैंक ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि ट्रांसट्रॉय इंडिया पर उसका 678.28 करोड़ रुपये बकाया है।

केनरा बैंक के नेतृत्व में 13 बैंकों के समूह ने 2013 में कंपनी के लिए कुल 4,765.70 करोड रुपये का ऋण मंजूर किया था। इसमें केनरा बैंक का हिस्सा 678.28 करोड़ रुपये है। बैंक ने कहा कि उसने इस अवरुद्ध कर्ज से हानि का शत प्रतिशत प्रावधान पहले ही कर रखा है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ट्रांसट्रॉय इंडिया लिमिटेड और उसके निदेशकों के विरुद्ध 7,926 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज की धोखाधड़ी के आरोप में शुक्रवार को मामला दर्ज किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Canara Bank owes Rs 678 crore to TransTroy India Limited

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे