केयर्न ऑयल एंड गैस ने राजस्थान में पहा़ड़ी क्षेत्र स्थित तेल परियोजना से उत्पादन शुरू किया

By भाषा | Updated: May 12, 2021 17:54 IST2021-05-12T17:54:00+5:302021-05-12T17:54:00+5:30

Cairn Oil & Gas commenced production from the oilfields located in the hilly region of Rajasthan | केयर्न ऑयल एंड गैस ने राजस्थान में पहा़ड़ी क्षेत्र स्थित तेल परियोजना से उत्पादन शुरू किया

केयर्न ऑयल एंड गैस ने राजस्थान में पहा़ड़ी क्षेत्र स्थित तेल परियोजना से उत्पादन शुरू किया

नयी दिल्ली, 12 मई वेदांता लि. की केयर्न ऑयल एंड गैस ने बुधवार को कहा कि उसने राजस्थान के ऐश्वर्या बाड़मेर पहाड़ स्थित एनए 01 क्षेत्र से कच्चे तेल का उत्पादन शुरू कर दिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘केयर्न के तेल पोर्टफोलियो में यह पहली ठोस चट्टानों के बीच स्थित तेल परियोजना है जिसमें कंपनी के उत्पादन में 20 प्रतिशत योगदान करने की क्षमता है।’’

हालांकि, केयर्न ऑयल एंड गैस ने उत्पादन का आंकड़ा नहीं दिया है।

कंपनी के अनुसार परियोजना का क्रियान्वयन वैश्विक तेल फील्ड सेवा प्रदाता कंपनी श्लुमबर्जर के साथ मिलकर किया गया है।

ऐश्वर्या बाड़मेर हिल परियोजना के विकास में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है। यह भारतीय उपमहाद्वीप में ‘मल्टी फ्रैक’ (चट्टानों को तोड़कर) विकास के साथ 37 कुओं में सबसे बड़ा क्षैतिज कुंआ है।

परियोजना के बारे में केयर्न ऑयल एंड गैस के डिप्टी सीईओ (उप-मुख्य कार्यपालक अधिकारी) पी शाह ने कहा, ‘‘एबीएच (ऐश्वर्या बाड़मेर हिल) चट्टानों के बीच उपस्थित तेल निकालने की परियोजना है। इस क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग के जरिये सफलता भारत में उत्खनन और उत्पादन क्षेत्र में वृद्धि को लेकर हमारी प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत के हाइड्रोकार्बन क्षमता का एक प्रमाण भी है, जिसमें हम पुराने पड़ रहे क्षेत्रों से उत्पादन बढ़ाने में सफल रहे हैं। हम कच्चे तेल के घरेलू उत्पादन बढ़ाने को लेकर ऐसे तरीकों की खोज जारी रखेंगे और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में राष्ट्र को आगे बढ़ाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cairn Oil & Gas commenced production from the oilfields located in the hilly region of Rajasthan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे