केयर्न पंचाट मामला: सरकार ने भारतीय संपत्तियों के खिलाफ फ्रांसीसी अदालत के फैसले की पुष्टि की

By भाषा | Updated: July 27, 2021 16:38 IST2021-07-27T16:38:19+5:302021-07-27T16:38:19+5:30

Cairn arbitration case: Government upholds French court's decision against Indian properties | केयर्न पंचाट मामला: सरकार ने भारतीय संपत्तियों के खिलाफ फ्रांसीसी अदालत के फैसले की पुष्टि की

केयर्न पंचाट मामला: सरकार ने भारतीय संपत्तियों के खिलाफ फ्रांसीसी अदालत के फैसले की पुष्टि की

नयी दिल्ली, 27 जुलाई सरकार ने एक फ्रांसीसी अदालत द्वारा ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी की याचिका पर पेरिस में कुछ भारतीय परिसंपत्तियों को ‘फ्रीज’ करने के आदेश की पुष्टि की है। पिछली तारीख से कर मामले में एक मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने केयर्न के पक्ष में फैसला दिया था। इस फैसले के बाद केयर्न एनर्जी भारत सरकार से 1.72 अरब डॉलर की वसूली का प्रयास कर रही है।

वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मंगलवार को राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पंचाट द्वारा केयर्न एनर्जी पर पिछली तारीख से 10,247 करोड़ रुपये के कर के आदेश को रद्द करने के फैसले को चुनौती दी है।

उन्होंने कहा, ‘‘फ्रांस की एक अदालत ने केयर्न एनर्जी से संबंधित मामले में भारत की कुछ परिसंपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है।’’

हालांकि, मंत्री ने इन संपत्तियों की पहचान नहीं बताई। पीटीआई ने इससे पहले इसी महीने खबर दी थी कि इन 20 संपत्तियों में से ज्यादातर फ्लैट हैं। इनका मूल्य दो करोड़ यूरो से अधिक है।

एक तीन सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने पिछले साल दिसंबर में एकमत से इस मामले में केयर्न के पक्ष में फैसला दिया था और पिछली तारीख से कर के आदेश को रद्द कर दिया था। न्यायाधिकरण में भारत की ओर नियुक्त न्यायाधीश भी शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cairn arbitration case: Government upholds French court's decision against Indian properties

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे