कैडिला हेल्थकेयर को चौथी तिमाही में 679 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
By भाषा | Updated: May 27, 2021 18:18 IST2021-05-27T18:18:45+5:302021-05-27T18:18:45+5:30

कैडिला हेल्थकेयर को चौथी तिमाही में 679 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
नयी दिल्ली 27 मई दवा निर्माता कंपनी कैडिला हेल्थकेयर ने बृहस्पतिवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 73.5 प्रतिशत बढ़कर 679 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि उसे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की समान तिमाही में 391.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय बढ़कर 3,846.7 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,752.1 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2020-21 (अप्रैल-मार्च) में कैडिला हेल्थकेयर का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 2,133.6 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,176.6 करोड़ रुपये रहा था।
दवा निर्माता कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान उसकी कुल आय 15,102.2 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 14,253.1 करोड़ रुपये थी।
कैडिला हेल्थकेयर ने कहा, ‘‘भारत में कंपनी के कारोबार में जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 1,772 करोड़ रुपये का पंजीकृत राजस्व दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।