कैडिला की शाखा ने 2,921 करोड़ रुपये में पशु स्वास्थ्य कारोबार की बिक्री पूरी की

By भाषा | Published: July 15, 2021 12:40 PM2021-07-15T12:40:23+5:302021-07-15T12:40:23+5:30

Cadila branch completes sale of animal health business for Rs 2,921 crore | कैडिला की शाखा ने 2,921 करोड़ रुपये में पशु स्वास्थ्य कारोबार की बिक्री पूरी की

कैडिला की शाखा ने 2,921 करोड़ रुपये में पशु स्वास्थ्य कारोबार की बिक्री पूरी की

नयी दिल्ली, 15 जुलाई कैडिला हेल्थकेयर ने गुरुवार को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जायडस एनिमल हेल्थ एंड इनवेस्टमेंट ने अपने पशु स्वास्थ्य कारोबार की बिक्री मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट की अगुवाई वाले गठजोड़ को 2,921 करोड़ रुपये में पूरी कर ली है।

कैडिला हेल्थकेयर ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘बिक्री और निपटान का लेनदेन आज यानी 14 जुलाई, 2021 को पूरा/ बंद हो गया।’’

जायडस एनिमल हेल्थ एंड इनवेस्टेंट ने अपने पशु स्वास्थ्य कारोबार की बिक्री के लिए इस साल मई में बाध्यकारी समझौता किया था। इस गठजोड़ में कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड और रेरा एंटरप्राइजेज शामिल हैं।

इस पशु देखभाल कारोबार जायडस एएच का फोकस भारत और कुछ अन्य देशों पर था। जायडस एएच लगभग 700 लोगों को रोजगार देता है और हरिद्वार में इसका एक विनिर्माण संयंत्र है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cadila branch completes sale of animal health business for Rs 2,921 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे