आईएफएससीए के बहुपक्षीय एमओयू को मंत्रिमंडल की मंजूरी

By भाषा | Updated: July 28, 2021 22:03 IST2021-07-28T22:03:32+5:302021-07-28T22:03:32+5:30

Cabinet nod to multilateral MoU of IFSCA | आईएफएससीए के बहुपक्षीय एमओयू को मंत्रिमंडल की मंजूरी

आईएफएससीए के बहुपक्षीय एमओयू को मंत्रिमंडल की मंजूरी

नयी दिल्ली, 28 जुलाई केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए), अंतरराष्ट्रीय प्रतिभूति आयोगों के संगठन (आईओएससीओ) तथा अंतरराष्ट्रीय बीमा निरीक्षक संघ (आईएआईएस) के बीच हुए बहुपक्षीय सहमति ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दे दी।

यह सबसे बड़ा बहुपक्षीय मंच है और इसपर कुल 124 हस्ताक्षर हुए हैं।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘भारत के इसमें शामिल होने से सभी प्रकार की सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सकेगा और गिफ्ट सिटी में पंजीकरण कराने वालों के लिए कारोबार की स्थिति सुगम हो सकेगी।’’

गांधीनगर में गिफ्ट सिटी देश का पहला परिचालन वाला स्मार्ट शहर तथा अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) है।

आईएफएससीए देश में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों के विकास तथा नियमन वाला एकीकृत नियामक है।

मध्यवर्ती इकाइयां आईएफएससी में अपने ग्राहकों तथा विभिन्न विनियम वाले वित्तीय उत्पादों और सेवाओं के बीच मध्यवर्ती सुविधाएं उपलब्ध करा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

आईएफएससी में पूंजी बाजारों के लिए पारिस्थतिकी तंत्र बनाने की दृष्टि से भी मध्यवर्ती इकाइयां जरूरी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cabinet nod to multilateral MoU of IFSCA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे