मंत्रिमंडल ने वित्त विधेयक, 2021 में पूर्वव्यापी संशोधनों को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: April 20, 2021 17:30 IST2021-04-20T17:30:36+5:302021-04-20T17:30:36+5:30

Cabinet approves retrospective amendments to Finance Bill, 2021 | मंत्रिमंडल ने वित्त विधेयक, 2021 में पूर्वव्यापी संशोधनों को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने वित्त विधेयक, 2021 में पूर्वव्यापी संशोधनों को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को वित्त विधेयक, 2021 में किये किये गये आधिकारिक संशोधनों को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इन संशोधनों का मकसद 2021-22 के लिये कर प्रस्तावों को युक्तिसंगत बनाना और चीजों को स्पष्ट करना है।

प्रस्तावों को स्पष्ट करने, उसे युक्तिसंगत बनाने तथा वित्त विधेयक के प्रस्तावों को लेकर संबंधित पक्षों में चिंताओं को दूर करने के लिये संशोधन जरूरी थे।

यह वित्त विधेयक 28 मार्च 2021 को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद वित्त कानून, 2021 बन गया है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सरकार द्वारा वित्त विधेयक, 2021 में संशोधनों का मकसद विभिन्न कर प्रसतावों पर संबंधित पक्षों की चिंताओं को दूर करना है।

इसमें कहा गया है कि वित्त विधेयक 2021 में संशोधन करने का प्राथमिक उद्देश्य सरकारी खजाने में समय पर राजस्व सृजन करना और करदाताओं और अन्य पक्षों द्वारा उठाये गये मुद्दों का समाधान करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cabinet approves retrospective amendments to Finance Bill, 2021

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे