मंत्रिमंडल ने भारत, पोलैंड के चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थानों के बीच समझौते को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: December 22, 2021 19:33 IST2021-12-22T19:33:17+5:302021-12-22T19:33:17+5:30

मंत्रिमंडल ने भारत, पोलैंड के चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थानों के बीच समझौते को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को चार्टर्ड एकाउंटेंट का शीर्ष निकाय भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) और पोलैंड के द पोलिश चेम्बर ऑफ स्टेट्यूटरी ऑडिटर्स (पीआईबीआर) के बीच समझौते को मंजूरी दे दी।
इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य लेखा परीक्षा और लेखा के क्षेत्र में नए तरीकों से अध्ययन तथा आवेदन के मामलों में सहयोग को मजबूत करना है। इस संबंध में जारी विज्ञप्ति के अनुसार, "समझौते के तहत आईसीएआई और पीआईबीआर के पेशेवर संगठन प्रकाशित पुस्तकों, पत्रिकाओं और अन्य प्रकाशनों के आदान-प्रदान के जरिये जानकारी साझा करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार और धनशोधन के खिलाफ मुहिम में आपस में सहयोग करेंगे।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस समझौते को मंजूरी दी गयी।
विज्ञप्ति के अनुसार यह समझौता आईसीएआई को लेखा पेशे में सेवाओं के निर्यात को सुविधाजनक बनाकर पोलैंड के साथ साझेदारी को मजबूत करने में मदद करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।