मंत्रिमंडल ने लेखाकारों के संस्थान आईसीएआई, सीएएआर के बीच समझौते को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: September 8, 2021 17:13 IST2021-09-08T17:13:23+5:302021-09-08T17:13:23+5:30

Cabinet approves MoU between Institute of Accountants ICAI, CAAR | मंत्रिमंडल ने लेखाकारों के संस्थान आईसीएआई, सीएएआर के बीच समझौते को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने लेखाकारों के संस्थान आईसीएआई, सीएएआर के बीच समझौते को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, आठ सितंबर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट की शीर्ष संस्था भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) और द चैंबर ऑफ ऑडिटर्स ऑफ द रिपब्लिक ऑफ अजरबैजान (सीएएआर) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये जाने को मंजूरी दे दी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी गयी।

एमओयू पर हस्ताक्षर से सदस्य प्रबंधन, पेशागत नैतिकता, तकनीकी अनुसंधान, पेशेवर लेखा प्रशिक्षण, लेखा गुणवत्ता निगरानी समेत अन्य क्षेत्रों में पारस्परिक सहयोग को स्थापित करने में सहायता मिलेगी।

आईसीएआई सांविधिक निकाय है। सीएएआर का गठन अजरबैजान में ऑडिट पेशे के नियमन के लिये किया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार आईसीएआई और सीएएआर दोनों लेखा, वित्त और लेखा पेशेवरों के प्रशिक्षण के क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करना चाहते हैं। साथ ही दोनों संस्थान भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के खिलाफ अभियान में संयुक्त रूप से सहयोग करना चाहते हैं।

इसके अलावा, दोनों संस्थानों की लेखा परीक्षण के क्षेत्र में ब्लॉकचेन, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम, क्लाउड आधारित लेखा समेत नए तरीकों के उपयोग पर अध्ययन करने की इच्छा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cabinet approves MoU between Institute of Accountants ICAI, CAAR

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे