मंत्रिमंडल ने भारत, मॉरीशस के प्रतिस्पर्धा नियामकों के बीच समझौते को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 22, 2021 18:53 IST2021-12-22T18:53:30+5:302021-12-22T18:53:30+5:30

Cabinet approves agreement between competition regulators of India, Mauritius | मंत्रिमंडल ने भारत, मॉरीशस के प्रतिस्पर्धा नियामकों के बीच समझौते को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने भारत, मॉरीशस के प्रतिस्पर्धा नियामकों के बीच समझौते को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीएआई) और मॉरीशस के प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीएम) के बीच समझौते को मंजूरी दे दी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार दोनों देशों के बीच इस ज्ञापन समझौते का उद्देश्य सूचना के आदान-प्रदान, बेहतर गतिविधियों को साझा कर तथा क्षमता निर्माण उपायों के जरिये प्रतिस्पर्धा कानून एवं नीति के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाना है।

विज्ञप्ति में कहा गया, "भारत और मॉरीशस के प्रतिस्पर्धा आयोग के बीच समझौते का मकसद तकनीकी सहयोग, अनुभव साझा करने और सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों को जमीनी स्तर पर लागू कर आपसी संबंधों को बढ़ावा देना है। इससे बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं को लाभ होगा और समानता तथा समावेश को बढ़ावा मिलेगा।"

साथ ही इस समझौते से अंतरराष्ट्रीय व्यापार को प्रभावित करने वाले प्रतिस्पर्धा-निरोधक उपायों का समाधान करने में भी मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cabinet approves agreement between competition regulators of India, Mauritius

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे