12.67 करोड़ रुपये का जीएसटी जमा नहीं कराने के आरोप में सीए गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 4, 2021 21:17 IST2021-02-04T21:17:46+5:302021-02-04T21:17:46+5:30

CA arrested for not depositing GST of Rs 12.67 crore | 12.67 करोड़ रुपये का जीएसटी जमा नहीं कराने के आरोप में सीए गिरफ्तार

12.67 करोड़ रुपये का जीएसटी जमा नहीं कराने के आरोप में सीए गिरफ्तार

नयी दिल्ली, चार फरवरी माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को 12.67 करोड़ रुपये का जीएसटी सरकार के पास जमा नहीं कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस सीए ने जीएसटी का संग्रह तो किया था, लेकिन उसे सरकार के पास जमा नहीं कराया था।

जीएसटी आसूचना महानिदेशालय-उत्तर क्षेत्र, गुरुगाम ने सीए और मैसर्स रामपाल एंड कंपनी के प्राप्राइटर हरीश कुमार रामपाल को गिरफ्तार किया है।

महानिदेशालय ने कहा कि मैसर्स रामपाल एंड कंपनी ने स्टारक्रेस्ट सर्विसेज प्राइवेट लि. से सरकार के पास जीएसटी देनदारी को जमा कराने के लिए जीएसटी जुटाया था। लेकिन उसने करीब 12.67 करोड़ रुपये का जीएसटी सरकार के पास जमा नहीं कराया।

मंत्रालय ने कहा कि हरीश कुमार रामपाल ने जीएसटी चालान और जीएसटी रिटर्न में गड़बड़ी की।

रामपाल को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CA arrested for not depositing GST of Rs 12.67 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे