मार्च, 2021 के अंत तक यस बैंक का ऋण और अग्रिम 0.8 प्रतिशत बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये पर

By भाषा | Published: April 5, 2021 01:25 PM2021-04-05T13:25:09+5:302021-04-05T13:25:09+5:30

By the end of March 2021, Yes Bank's loans and advances increased by 0.8 percent to Rs 1.73 lakh crore. | मार्च, 2021 के अंत तक यस बैंक का ऋण और अग्रिम 0.8 प्रतिशत बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये पर

मार्च, 2021 के अंत तक यस बैंक का ऋण और अग्रिम 0.8 प्रतिशत बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल यस बैंक का ऋण और अग्रिम मार्च, 2021 के अंत तक सालाना आधार पर 0.8 प्रतिशत बढ़कर 1,72,850 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि ये आंकड़े अस्थायी हैं। बैंक ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों की घोषणा से पहले ये आंकड़े जारी किए हैं।

एक साल पहले समान अवधि में बैंक का ऋण और अग्रिम 1,71,443 करोड़ रुपये था।

मार्च तिमाही में बैंक का सकल खुदरा ऋण वितरण 154.3 प्रतिशत बढ़कर 7,828 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 3,078 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक की जमा 31 मार्च, 2021 के अंत तक 54.7 प्रतिशत बढ़कर 1,62,947 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। मार्च, 2020 के अंत तक यह आंकड़ा 1,05,364 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: By the end of March 2021, Yes Bank's loans and advances increased by 0.8 percent to Rs 1.73 lakh crore.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे