नीदरलैंड इकाई की जांच-परख दो माह पूरी कर लेगा खरीदार:टाटा स्टील सीएफओ

By भाषा | Updated: November 17, 2020 17:31 IST2020-11-17T17:31:08+5:302020-11-17T17:31:08+5:30

Buyer to complete two months of trial of Netherlands unit: Tata Steel CFO | नीदरलैंड इकाई की जांच-परख दो माह पूरी कर लेगा खरीदार:टाटा स्टील सीएफओ

नीदरलैंड इकाई की जांच-परख दो माह पूरी कर लेगा खरीदार:टाटा स्टील सीएफओ

नयी दिल्ली, 17 नवंबर टाटा स्टील के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) कौशिक चटर्जी ने मंगलवार को कहा कि कंपनी के नीदरलैंड के कारोबार को बेचने के काम में सम्पत्ति और देनदारी की जांच परख का काम दो माह में निपट जाएगा।

यूरोप में टाटा स्टील अपने इजमुइदेन स्टीलवर्क्स समेत नीदरलैंड कारोबार को बेचने के लिए स्वीडन की इस्पात कंपनी एसएसएबी के साथ चर्चा कर रही है। टाटा स्टील नीदरलैंड और टाटा स्टील ब्रिटेन को अलग करने की कार्रवाई चल रही है। इसके बाद दोनों कंपिनयों के लिए अगल अलग रणनीति अपनायी जाएगी।

चटर्जी ने कहा कि टाटा स्टील नीदरलैंड में सभी हितधारकों के साथ काम कर रही है। इसमें प्रबंधन बोर्ड और पर्यवेक्षक बोर्ड शामिल हैं। खरीदने वाले पक्ष ने कंपनी की सम्पत्ति और देनदारियों की विधिवत जांच शुरू कर दी है हालांकि कोविड-19 के दौर में यह थोड़ी धीमी रफ्तार से बढ़ रही है। इस काम को तेज किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ दो महीने में हम कारोबार बिक्री की तय प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे और उस स्थिति में होंगे जहां कंपनी के मूल्यांकन, बिक्री पेशकश की रुपरेखा इत्यादि के बारे में जानकारी देने के लिए तैयार होंगे। तय प्रक्रिया के पूरा होने के बाद हम अंतिम वित्तीय लेनदेन, बातचीत और दस्तावेजी कामों की शुरूआत करेंगे।’’

पिछले हफ्ते कंपनी ने कहा था कि वह इसके लिए स्वीडन की एसएसएबी के साथ बातचीत शुरू कर चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Buyer to complete two months of trial of Netherlands unit: Tata Steel CFO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे