बर्गर किंग इंडिया की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत, शेयर 92 प्रतिशत बढ़े

By भाषा | Updated: December 14, 2020 11:59 IST2020-12-14T11:59:14+5:302020-12-14T11:59:14+5:30

Burger King India's stock market begins, shares rise 92 percent | बर्गर किंग इंडिया की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत, शेयर 92 प्रतिशत बढ़े

बर्गर किंग इंडिया की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत, शेयर 92 प्रतिशत बढ़े

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर बर्गर किंग इंडिया के शेयर सोमवार को शेयर बाजार में 92 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।

बर्गर किंग के शेयर सोमवार को बीएसई में 60 रुपये निर्गम मूल्य के मुकाबले 115.35 रुपये पर खुले। इसके बाद शुरुआती कारोबार में शेयर बढ़कर 119.80 के स्तर पर आ गए, जो 99.66 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है।

एनएसई में शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर 87.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 112.50 पर थे।

बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,535.96 करोड़ रुपये था।

बर्गर किंग इंडिया के शेयरों को इस महीने की शुरुआत में 156.65 गुना अभिदान मिला था और 810 करोड़ रुपये की शुरुआती सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए बोली का दायरा 59-60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

कंपनी इस समय भारत में 268 स्टोर का संचालन करती है। इनमें से आठ फ्रेंचाइजी हैं, जो मुख्य रूप से हवाई अड्डों पर स्थित हैं। बाकी स्टोर कंपनी के स्वामित्व में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Burger King India's stock market begins, shares rise 92 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे