असम में बजट निर्धारित समय पर पेश नहीं होगा

By भाषा | Updated: February 11, 2021 14:00 IST2021-02-11T14:00:47+5:302021-02-11T14:00:47+5:30

Budget in Assam will not be presented on schedule | असम में बजट निर्धारित समय पर पेश नहीं होगा

असम में बजट निर्धारित समय पर पेश नहीं होगा

गुवाहाटी, 11 फरवरी असम में अंतरिम बजट को पेश किए जाने के लिए गुरुवार को निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले उसे टाल दिया गया। विधानसभा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि अंतरिम बजट को पेश करने के कार्यक्रम को राज्यपाल के अभिभाषण से टकराने की वजह से टाला गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ थे, और जो अचानक सुबह ‘‘व्यक्तिगत यात्रा’’ के चलते राज्य में पहुंचे।

राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का यह आखिरी बजट है।

असम विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र शनिवार तक जारी रहेगा।

असम विधानसभा के सचिव अमरेंद्र नारायण डेका ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) ने कल रात बजट की प्रस्तुति को शुक्रवार तक स्थगित करने का फैसला किया, क्योंकि आज राज्यपाल का भाषण था। बीएसी ने देखा कि एक ही दिन दो महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां रखने से सदन की कार्रवाई लंबी हो सकती है।’’

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इस फैसले का शाह की यात्रा से कोई संबंध है।

वर्तमान सत्र के लिए विधानसभा की समयसारिणी के अनुसार राज्य का बजट 2021-22 गुरुवार को पेश किया जाना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Budget in Assam will not be presented on schedule

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे