Budget 2024 Updates: "इनकम टैक्स स्लेब में कोई बदलाव नहीं", वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा..

By आकाश चौरसिया | Published: February 1, 2024 12:05 PM2024-02-01T12:05:38+5:302024-02-01T12:10:00+5:30

Budget 2024 Updates There is no change in Income tax slab Finance Minister announce on budget session | Budget 2024 Updates: "इनकम टैक्स स्लेब में कोई बदलाव नहीं", वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा..

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Income Tax Slabs 2024-25: अंतरिम बजट पेश करने के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री ने बताया कि इनकम टैक्स स्लैब में सरकार कोई बदलाव नहीं करने जा रही है। साथ ही निर्मला सीतारमण ने कहा कि शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन के लिए एक गीगावाट अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता के लिये परियोजना को व्यावहारिक बनाने को लेकर वित्त सहायता दी जाएगी। वित्त मंत्री ने अनुमान जाहिर किया कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार का अनुमान उधारी को छोड़कर कुल प्राप्तियां 27.56 लाख करोड़ रुपये रहने का संशोधित।

दूसरी तरफ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को देश में दूध और दुग्ध (डेयरी) उत्पादन बढ़ाने की योजना की घोषणा की। वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के साथ ही कहा कि भारत दुनिया में सबसे बड़ा दूध उत्पादक है, लेकिन उत्पादकता कम है। भारत का दूध उत्पादन 2022-23 में 4 फीसदी बढ़कर 23.05 करोड़ टन हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि तिलहन उत्पादन के लिए आत्मनिर्भरता के लिए एक रणनीति विकसित की जाएगी। मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में मूल्यवर्धन और किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास तेज किए जाएंगे। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार पात्र मध्यम वर्ग को अपना घर खरीदने या बनाने के लिए एक आवासीय योजना शुरू करेगी। सीतारमण ने चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार आर्थिक दृष्टिकोण भी अपनाएगी जो सतत विकास की सुविधा प्रदान करे और उत्पादकता में सुधार लाए। उन्होंने बजट पेश करते हुए एक करोड़ मकानों में प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली सुनिश्चित करने को ‘रूफटॉप सोलराइजेशन’ का भी उल्लेख किया, जिससे सालाना 15,000-18,000 रुपये की घरेलू बचत होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार मौजूदा अस्पताल बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करके और अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र और वहां के लोगों के विकास पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। 

Web Title: Budget 2024 Updates There is no change in Income tax slab Finance Minister announce on budget session

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे