Budget 2024: पीएम आवास योजना 2.0 के तहत वित्त-मंत्री की बड़ी घोषणा, 1 करोड़ लोगों को मिलेगा अपना घर

By आकाश चौरसिया | Updated: July 23, 2024 14:27 IST2024-07-23T12:05:39+5:302024-07-23T14:27:16+5:30

Budget 2024: वित्त-मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये भी बताया कि 30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में ट्रांजिट ओरिएंटेड विकास की बेहतर योजनाएं भी होंगी।

Budget 2024 Finance Minister made big announcement under PM Awas Yojana 2.0 one crore people will benefit | Budget 2024: पीएम आवास योजना 2.0 के तहत वित्त-मंत्री की बड़ी घोषणा, 1 करोड़ लोगों को मिलेगा अपना घर

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsपीएम आवास योजना 2.0 के तहत बजट में हुई बड़ी घोषणा हालांकि, वित्त-मंत्री ने अपना 7वां बजट पेश कर दिया उन्होंने बताया कि 14 बड़े शहरों में ट्रांजिट ओरिएंटेड विकास की बेहतर योजनाएं भी होंगी

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के मद्देनजर पीएम आवास योजना 2.0 के तहत शहरी गरीब और मध्यवर्गीय लोगों को 1 करोड़ परिवारों को इसके दायरे में लाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अपना लगातार 7वां बजट पेश करते हुए बताया कि चुनिंदा शहरों में 100 साप्ताहिक 'हाट' या स्ट्रीट फूड हब बनाए जाएंगे। 

वित्त-मंत्री ने ये भी बताया कि 30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में ट्रांजिट ओरिएंटेड विकास की बेहतर योजनाएं भी होंगी।

युवाओं को इतने वेतन पर मिलेगा फायदा 
इसके बाद वित्त-मंत्री निर्मला सीतारमण ने विस्तार से बताया कि एक महीने के वेतन का 15,000 रुपये तक का प्रत्यक्ष लाभ ट्रांसफर (डीबीटी) तीन किस्तों में दिया जाएगा। इस लाभ के लिए पात्रता सीमा 1 लाख रुपये प्रति महीने वेतन होगी और इससे 210 लाख युवाओं को लाभ होने की उम्मीद है। ऐसे लाभ प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

Web Title: Budget 2024 Finance Minister made big announcement under PM Awas Yojana 2.0 one crore people will benefit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे