Budget 2024: पीएम आवास योजना 2.0 के तहत वित्त-मंत्री की बड़ी घोषणा, 1 करोड़ लोगों को मिलेगा अपना घर
By आकाश चौरसिया | Updated: July 23, 2024 14:27 IST2024-07-23T12:05:39+5:302024-07-23T14:27:16+5:30
Budget 2024: वित्त-मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये भी बताया कि 30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में ट्रांजिट ओरिएंटेड विकास की बेहतर योजनाएं भी होंगी।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के मद्देनजर पीएम आवास योजना 2.0 के तहत शहरी गरीब और मध्यवर्गीय लोगों को 1 करोड़ परिवारों को इसके दायरे में लाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अपना लगातार 7वां बजट पेश करते हुए बताया कि चुनिंदा शहरों में 100 साप्ताहिक 'हाट' या स्ट्रीट फूड हब बनाए जाएंगे।
वित्त-मंत्री ने ये भी बताया कि 30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में ट्रांजिट ओरिएंटेड विकास की बेहतर योजनाएं भी होंगी।
Urban Development: ‘Cities as Growth Hubs’
— PIB India (@PIB_India) July 23, 2024
🔸 14 large cities with a population above 30 lakh will have Transit Oriented Development plans
🔸 1 cr urban poor and middle-class families to be covered under PM Awas Yojana Urban 2.0
🔸 100 weekly ‘haats’ or street food hubs in… pic.twitter.com/ba5cHXq4DS
युवाओं को इतने वेतन पर मिलेगा फायदा
इसके बाद वित्त-मंत्री निर्मला सीतारमण ने विस्तार से बताया कि एक महीने के वेतन का 15,000 रुपये तक का प्रत्यक्ष लाभ ट्रांसफर (डीबीटी) तीन किस्तों में दिया जाएगा। इस लाभ के लिए पात्रता सीमा 1 लाख रुपये प्रति महीने वेतन होगी और इससे 210 लाख युवाओं को लाभ होने की उम्मीद है। ऐसे लाभ प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के साथ पंजीकृत होना चाहिए।