Budget 2020: बजट से पहले शेयर बाजार खुलते ही गिरा, सेंसेक्स 140 अंक लुढ़का, निफ्टी भी नीचे

By विनीत कुमार | Published: February 1, 2020 09:34 AM2020-02-01T09:34:21+5:302020-02-01T09:41:16+5:30

निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश करेंगी। आर्थिक सुस्ती के बीच आ रहे इस बजट को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार कई सुधार के कदम उठाने की पहल कर सकती है।

Budget 2020: Sensex and Nift live update on budget day, sensex down at market opening | Budget 2020: बजट से पहले शेयर बाजार खुलते ही गिरा, सेंसेक्स 140 अंक लुढ़का, निफ्टी भी नीचे

Budget 2020: शेयर बाजार खुलते ही गिरावट (फाइल फोटो)

HighlightsBudget 2020: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, बाजार खुलते ही गिरासेंसेक्स 140 अंक लुढ़का, निफ्टी में 120 से ज्यादा अंक की गिरावट

Budget 2020: आम बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में शनिवार सुबह गिरावट दर्ज की गई है। शेयर बाजार दरअसल शनिवार को बंद रहता है लेकिन बजट के कारण आज ये खुला हुआ है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 140 अंक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी में भी 126 अंक की गिरावट आई है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 40, 576 जबकि निफ्टी 11, 910 अंकों पर बना हुआ है।

इससे पहले बंबई शेयर बाजार कल भी गिरावट के साथ बंद हुआ था। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स शुक्रवार को  190.33 अंक या 0.47 प्रतिशत के नुकसान से 40,723.49 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.70 अंक या 0.61 प्रतिशत के नुकसान से 11,962.10 अंक पर आ गया। 

बता दें कि ये बजट ऐसे समय पेश किया जा रहा है जब अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर में है। इस वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर पांच प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह दर 11 साल में सबसे निचली वृद्धि होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि ये बजट आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला ‘फील गुड’ बजट हो सकता है। 

इस बजट में लोगों के जेब में खर्च के लिये अधिक पैसा बचे इसके लिये आयकर में कटौती, ग्रामीण और कृषि क्षेत्र को अधिक प्रोत्साहन और ढांचागत क्षेत्र की परियोजनाओं के लिये आवंटन बढ़ाया जा सकता है। ये कयास भी लगाये जा रहा है कि व्यक्तिगत आयकर दरों में भी कटौती की जा सकती है।

इसमें छूट की न्यूनतम सीमा को ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया जा सकता है। व्यक्तिगत आयकर स्लैब में बदलाव के साथ ही ऊंची आय वालों के लिये एक नया स्लैब बजट में रखा जा सकता है।  

(भाषा इनपुट)

Web Title: Budget 2020: Sensex and Nift live update on budget day, sensex down at market opening

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे