आम बजट 2018 में इस बार स्वास्थ्य क्षेत्र पर ख़ास ध्यान दिया गया है। गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में आम बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए अरुण जेटली ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन योजना की शुरुआत करेगी। इस योजना के लिए बज़ट में 1200 करोड़ रूपये आवंटित किए गये। इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों का मेडिकल बीमा कराया जाएगा। इस बीमा के तहत इन परिवारों को एक साल में पाँच लाख रुपये तक की बीमा सुरक्षा दी जाएगी। बज़ट 2018 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्वास्थ्य सेक्टर से जुड़ी निम्न बड़ी घोषणाएं कीं-
बज़ट 2018 में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी बड़ी घोषणाएं
- हेल्थ वेलनेस सेंटर के लिए 1200 करोड़ रुपये का फंड - 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए हेल्थ बीमा। - 50 करोड़ लोगों को हेल्थ बीमा। - देश की 40 फीसदी आबादी को हेल्थ बीमा देगी सरकार। - आयुष्मान योजना के तहत देश में 24 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। - टीबी से पीड़ित हर मरीज को हर महीने 500 रुपये देगी सरकार।
ये भी पढ़ें: बजट 2018 LIVE: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आम बजट का भाषण शुरू किया, टैक्स देने वाले 19.25 लाख बढ़े
- एक साल में एक मरीज का पांच लाख रुपये तक का मेडिकल खर्च। - पांच लाख हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे। - पीएम जीवन बीमा योजना से 5.22 करोड़ परिवारों की मदद हुई। - दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना लागू करने की तैयारी। - 5 संसदीय क्षेत्रों पर एक मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना। - 50 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का सालाना मेडिक्लेम। - लोगों को मुफ्त दवाईयां देने की योजना।