बजट 2018: बिटकॉइन के जरिए हफ्तों में लाखों कमाने वालों को जेटली का बड़ा झटका

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 1, 2018 14:53 IST2018-02-01T14:38:44+5:302018-02-01T14:53:19+5:30

क्रिप्टो करेंसी को दुनिया के किसी भी कोने में आसानी से ट्रांसफर की जा सकता है। यह किसी भी प्रकार की करेंसी में कनवर्ट हो सकती है। जैस- रुपये, येन, डॉलर, यूरो आदि।

Budget 2018: Finance Minister Arun Jaitley says crypto currency and bitcoin will be Out of circulation | बजट 2018: बिटकॉइन के जरिए हफ्तों में लाखों कमाने वालों को जेटली का बड़ा झटका

बजट 2018: बिटकॉइन के जरिए हफ्तों में लाखों कमाने वालों को जेटली का बड़ा झटका

गुरूवार को लोकसभा में बजट में पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कई बड़ी घोषणाएं की। इनमें कृषि, मेडिकल, शिक्षा सहित कई अन्य क्षेत्रों की योजनाएं शामिल हैं। वहीं उन्होंने क्रिप्टो करेंसी के भारत में चलन को लेकर साफ तौर पर कहा कि देश में बिटकॉइन जैसी कोई करेंसी नहीं चलेगी। अरुण जेटली की इस बात के बाद साफ हो गया है कि बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसा बनाने वाले लोगों को एक बड़ा झटका लगा है।

दुनिया के कई देशों में क्रिप्टो करेंसी चलन में है, लेकिन अन्य देशों की तरह भारत में भी यह सरकार के नियत्रंण से बाहर है। देश में तेजी से इसका उपयोग बढ़ रहा है, लेकिन लगता है अब यह जल्द ही ये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हो जाएगी। 

क्या है क्रिप्टो करेंसी

क्रिप्टो करेंसी एक तरह की डिजिटल करेंसी है, जिसे वर्चुअल करेंसी के नाम से भी जाना जाता है। यह साल 2009 से चलन में है। इसके इस्तेमाल और भुगतान के लिये क्रिप्टोग्राफी का इस्तेमाल किया जाता है इसलिये इसे क्रिप्टो करेंसी कहा जाता है।

दुनिया की पहली क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन है। इसको जमा करना माइनिंग कहलाता है। क्रिप्टो करेंसी को दुनिया के किसी भी कोने में आसानी से ट्रांसफर की जा सकता है। यह किसी भी प्रकार की करेंसी में कनवर्ट हो सकती है। जैस- रुपये, येन, डॉलर, यूरो आदि।

 

Web Title: Budget 2018: Finance Minister Arun Jaitley says crypto currency and bitcoin will be Out of circulation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे