नई दिल्ली: चार्टर्ड अकाउंटेंट रोशन अग्रवाल ने बीटेक के थर्ड ईयर के छात्र के बारे में जानकारी साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया कि उसने 46 लाख रुपए फ्यूचर एंड ऑप्शन के जरिए कैसे गंवा दिए। उन्होंने ये भी बताया कि लड़के ने आयकर रिटर्न तो भरा, लेकिन साथ ही ये भी बताया कि लड़के को इस वर्ष 26 लाख का नुकसान हुआ और जीरो इनकम क्रिएट हुई, जिससे लगभग 20 लाख रु पिछले साल चले गए।
रोशन एंड एसोसिएट्स के मैनेजिंग पार्टनर के रोशन अग्रवाल ने खुलासा किया कि पिछले साल छात्र को एफ एंड ओ ट्रेडिंग के माध्यम से तुरंत आय का पीछा न करने की सलाह देने के बावजूद, छात्र ट्रेडिंग में लौट आया और इस साल और भी बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा।
रोशन अग्रवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा, मंगलवार को उन्होंने बीटेक थर्ड ईयर छात्र का एक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल खिया, जिसकी इनकम जीरो और उसने फ्यूचर एंड ऑप्शन के जरिए 26 लाख खो दिए। पिछले साल उसे 20 लाख रुपए इसी तरह से खो दिए थे। पिछले साल ही उसे उन्होंने समझाया था कि पैसे कमाने का कोई शॉर्टकट इस्तेमाल न करें और फ्यूचर एंड ऑप्शन को छोड़ दें और वो मान गया था। लेकिन, इस साल उसे बड़ा लॉस हुआ और बिना बताए वापसी कर दी।
उन्होंने आगे कहा कि छात्र का दावा है कि वह व्यापार का आदी है और छोड़ने में असमर्थ है। “मैंने उससे कारण पूछा, उसने कहा कि वह ट्रेडिंग के आदी हैं और इसे वह छोड़ नहीं सकता हैं''।
जब एक्स यूजर्स ने पूछा कि एक गैर-कमाई वाला छात्र इस महंगी आदत को कैसे पूरा कर रहा है, तो सीए ने जवाब दिया, "व्यक्तिगत ऋण, दोस्तों से ऋण, माता-पिता के खातों से पैसे लेना (मुझे लगता है कि उसके माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं है)।"