नयी दिल्ली, 20 जुलाई वैश्विक निवेश कंपनी ब्रुकफील्ड समर्थित टावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट भारतीय दूरसंचार ढांचा क्षेत्र की कंपनी स्पेस टेलीइन्फ्रा का 900 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।
स्पेस टेलीइन्फ्रा देश में सभी मोबाइल फोन सेवाप्रदाताओं के अलावा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कारोबारी संगठनों सहित लखनऊ मेट्रो और दिल्ली मेट्रो रेल निगम को सेवाएं उपलब्ध कराती है।
स्पेस टेलीइन्फ्रा प्राइवेट लि. (एसटीआईपीएल) के शेयरधारकों ने टावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट से 900 करोड़ रुपये के सौदे के लिए पक्का करार किया है।
एसटीआईपीएल ने बयान में यह जानकारी दी।
टावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट की स्थापना रिलायंस समूह ने की थी। ब्रुकफील्ड ने सितंबर, 2020 में इस कंपनी का 25,215 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।