ब्रॉड पीक ने भारत में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करने के लिए ब्रेस्कॉन से समझौता किया
By भाषा | Updated: November 23, 2021 15:05 IST2021-11-23T15:05:46+5:302021-11-23T15:05:46+5:30

ब्रॉड पीक ने भारत में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करने के लिए ब्रेस्कॉन से समझौता किया
नयी दिल्ली, 23 नवंबर सिंगापुर स्थित निवेश प्रबंधन फर्म ब्रॉड पीक इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और तनावग्रस्त परिसंपत्ति सलाहकार फर्म ब्रेस्कॉन ऐंड एलाइड पार्टनर्स ने 30 करोड़ डॉलर का निवेश समझौता किया है।
दोनों कंपनियों ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि 2,235 करोड़ रुपये से अधिक की इस निवेश राशि का इस्तेमाल विशेष परिस्थितियों में किया जाएगा। ये परिस्थितियां कर्ज निपटान और सुनवाई वित्तपोषण से जुड़ी हो सकती हैं।
ब्रॉड पीक की तरफ से किए जाने वाले इस निवेश के लिए दोनों फर्मों के बीच रणनीतिक समझौता हुआ है। उसने कहा कि इसका मकसद दोनों फर्मों के बीच कारोबार बढ़ाने के साथ ही विशेष परिस्थितियों से निपटने में मदद करना है।
ब्रॉड पीक के प्रबंध निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि ब्रेस्कॉन का भारत में तनावग्रस्त परिसंपत्ति क्षेत्र में मजबूत छवि है और उसके साथ काम करने का इंतजार है।
ब्रेस्कॉन के संस्थापक एवं प्रबंध साझेदार निर्मल गंगवाल ने इसे दोनों ही पक्षों के लिए मिलकर काम करने का एक बढ़िया मौका बताया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।