ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही में 4.8 प्रतिशत

By भाषा | Updated: August 13, 2021 00:06 IST2021-08-13T00:06:19+5:302021-08-13T00:06:19+5:30

Britain's economic growth rate in the April-June quarter at 4.8 percent | ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही में 4.8 प्रतिशत

ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही में 4.8 प्रतिशत

लंदन, 12 अगस्त (एपी) ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि दर 2021 की दूसरी तिमाही में 4.8 प्रतिशत रही। कोविड महामारी की रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ में ढील के साथ आर्थिक वृद्धि दर बढ़ी है। हालांकि यह वृद्धि कोरोना वायरस महामारी से ठीक पहले की वृद्धि दर से कम रही है।

मौजूदा वर्ष की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में अर्थव्यवस्था में 1.6 प्रतिशत की गिरावट आयी थी।

राष्ट्रीय सांख्यिक कार्यालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था की वृद्धि जून में एक प्रतिशत रही। यह लगातार पांचवां महीना रहा जब वृद्धि दर्ज की गयी है। जून पहला महीना है जब पाबंदियों को हटाते हुए अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों को खोला गया।

आर्थिक आंकड़ों के उप राष्ट्रीय सांख्यिकीविद जोनाथन एथो ने कहा, ‘‘ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में पुनरूद्धार तेजी से जारी है। पाबंदियों में ढील से होटल क्षेत्र को सर्वाधिक लाभ हुआ है जबकि कई सेवाओं को खोले जाने से विज्ञापन क्षेत्र को फायदा हुआ है।’’

तेजी से टीकाकरण के बाद महामारी से जुड़ी पाबंदियों में ढील से ब्रिटेन में हाल के महीनों में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार बढ़ी है।

हालांकि पाबंदियों में ढील के साथ संक्रमण के मामले में बढ़े हैं लेकिन अर्थशास्त्रियों को आने वाले महीनों में वृद्धि में तेजी की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain's economic growth rate in the April-June quarter at 4.8 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे