ब्रिजस्टोन को टाटा मोटर्स से रेडियल टायरों की आपूर्ति का ठेका मिला

By भाषा | Updated: September 22, 2021 21:11 IST2021-09-22T21:11:49+5:302021-09-22T21:11:49+5:30

Bridgestone gets contract to supply radial tires from Tata Motors | ब्रिजस्टोन को टाटा मोटर्स से रेडियल टायरों की आपूर्ति का ठेका मिला

ब्रिजस्टोन को टाटा मोटर्स से रेडियल टायरों की आपूर्ति का ठेका मिला

मुंबई 22 सितंबर जापान की टायर बनाने वाली कंपनी ब्रिजस्टोन को वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स से रेडियल टायरों के लिए आपूर्ति का ठेका मिला है।

ब्रिजस्टोन इंडिया ने बुधवार को एक बयान में बताया कि इस अनुबंध के तहत कंपनी टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक बसों के लिए अपने आर156 बिना ट्यूब वाले (ट्यूबलेस) टायर की आपूर्ति करेगी।

उसने कहा कि इन टायरों की आपूर्ति बिजली से चलने वाली उन 150 ई-बसों के लिए की जाएगी, जिनका निर्माण टाटा मोटर्स द्वारा बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) के लिए किया जा रहा है।

ब्रिजस्टोन इंडिया के वाणिज्यिक प्रमुख सुनील पुरी ने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी करना हम सभी के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि उन्होंने बेस्ट उपक्रम के लिए अपनी इलेक्ट्रिक बसें शुरू की हैं। हमारे बिना ट्यूब वाले आर156 टायर उच्च ईंधन दक्षता प्रदान करते है।’’

उन्होंने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल टायर ई-बसों के लिए उपयुक्त फिटमेंट है जो प्रौद्योगिकी के कारण पर्यावरण संरक्षण प्रदान करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bridgestone gets contract to supply radial tires from Tata Motors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे