बीपीसीएल, एसबीआई कार्ड ने सह-ब्रांड के रूप में संपर्क रहित रुपे क्रेडिट कार्ड पेश किया
By भाषा | Updated: September 23, 2021 20:45 IST2021-09-23T20:45:42+5:302021-09-23T20:45:42+5:30

बीपीसीएल, एसबीआई कार्ड ने सह-ब्रांड के रूप में संपर्क रहित रुपे क्रेडिट कार्ड पेश किया
नयी दिल्ली 23 सितंबर ईंधन की खुदरा विक्रेता बीपीसीएल और स्टेट बैंक की सहायक कंपनी एसबीआई कार्ड ने बृहस्पतिवार को ईंधन और अन्य फायदों की पेशकश के साथ सह-ब्रांड वाला संपर्क रहित रुपे क्रेडिट कार्ड पेश करने की घोषणा की।
एक संयुक्त विज्ञप्ति के अनुसार भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और एसबीआई कार्ड ने 'बीपीसीएल-एसबीआई कार्ड सह-ब्रांड के रूप में रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड' जारी करने के लिए हाथ मिलाया है।
रुपे क्रेडिट कार्ड से ग्राहकों को ईंधन के भुगतान पर बचत के साथ अन्य लाभ मिलेंगे। साथ ही बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर ईंधन के भुगतान पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 13 गुना इनाम अंक मिलेंगे और 4,000 रुपये तक के प्रत्येक लेनदेन पर एक प्रतिशत ईंधन अधिभार की छूट दी जायेगी।
कार्डधारकों को खर्चों की अन्य श्रेणियों पर त्वरित बचत भी मिलेगी, जिसमें किराने का सामान, डिपार्टमेंटल स्टोर, डाइनिंग और मूवी शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।