बीपीसीएल के बोर्ड ने बीना रिफाइनरी में ओमान ऑयल की हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी
By भाषा | Updated: December 17, 2020 23:17 IST2020-12-17T23:17:12+5:302020-12-17T23:17:12+5:30

बीपीसीएल के बोर्ड ने बीना रिफाइनरी में ओमान ऑयल की हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने गुरुवार को कहा कि उसके बोर्ड ने मध्य प्रदेश स्थित बीना रिफाइनरी परियोजना में ओमान ऑयल कंपनी की हिस्सेदारी को आपसी सहमति के आधार पर खरीदने की मंजूरी दी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि बीपीसीएल के बोर्ड ने गुरुवार को हुई बैठक में भारत गैस रिसोर्स लिमिटेड (बीजीआरएल) को अपने साथ मिलाने की मंजूरी दी।
बीपीसीएल के पास भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड (बीओआरएल) में 63.68 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो मध्य प्रदेश के बीना में 78 लाख टन क्षमता वाली तेल रिफाइनरी का परिचालन करती है।
कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड में ओक्यू एसएओसी (पूर्व नाम ओमान ऑयल कंपनी) से 88.86 करोड़ इक्विटी शेयर (39.62 प्रतिशत) हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।